"P.O.W. - Bandi Yuddh Ke" का ट्रेलर रिलीज, 13 अगस्त से होगी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
By - Desk Author |5 Aug 2021 12:32 PM IST
"P.O.W. - Bandi Yuddh Ke" का ट्रेलर रिलीज, 13 अगस्त से होगी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कारगिल वार पर आधारित वेब सीरीज "P.O.W. - Bandi Yuddh Ke" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान हुए कुछ घटनाओं की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म MX Player पर 13 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
वीडियो - MX Player
Created On :   5 Aug 2021 5:21 PM IST
Next Story












