क्या आप जानते हैं नायरा की इस अजीब आदत के बारे में, कार्तिक ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन का चर्चित शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी उर्फ नायरा के बारे में एक नई बात सामने आई है। इस बात का खुलासा शिवांगी के को स्टार मोहसिन खान ने किया है। वे सीरियल में नायरा के पति की भूमिका निभा रहे हैं।
मोहसिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि "नायरा बेहद फनी हैं और एक बार जब वो हंसना शुरू कर देती हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। उनकी हंसी जल्द नहीं रुकती। डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के कहने के बावजूद भी वो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती।"
"अगर इमोशनल सीन्स के बीच ऐसा होता है तो शिवांगी को रोकना किसी के बस में नहीं है।" मोहसिन की इस बार पर शिवांगी जोशी ने कहा, "मैं इमोशनल सीन्स में अपनी पूरी जान लगा देती हूं। कई बार सीन को रियल दिखाने के चक्कर में मैं असल में रोने लगती हूं।"
बता दें शिवांगी और मोहसिन एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अक्सर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरें भी आती रहती हैं। सीरियल की बात करें तो इस समय सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। नायरा और कार्तिक एक दूसरे से मिल चुके हैं। पूरे परिवार को भी कायरव के बारे में पता चल गया है। वहीं कायरव के दिल में छेद होने से पूरा परिवार चिंतित है।
Created On :   17 Aug 2019 11:18 AM IST