बॉलीवुड वेडिंग: एक-दूजे के हुए नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, बहन की शादी में कृति सेनन का दिखा खास लुक, क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी की वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी से पहले संगीत और हल्दी सेरेमनी के फंक्शन भी हुए। शादी के फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। शनिवार रात कुछ वीडियो और वायरल जिसमें नूपूर क्रिश्चियन ब्राइड की वेडिंग ड्रेस में नजर आईं। वीडियो देखकर लगता है कि नूपुर और स्टेबिन बेन ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से भी शादी है। उनकी इस व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें वायरल हैं।
यह भी पढ़े -'ड्रीम' को लेकर सीमा में नहीं बंधना चाहतीं अदा शर्मा, बताया किस एक्टिंग फॉर्मूले को करती हैं फॉलो
कृति सेनन की बहन की शादी
पुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी की इनसाइड वीडियोज सामने आ गई हैं। नुपुर व्हाइट वेडिंग गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं वहीं स्टेबिन बेन ने व्हाइट टक्सिडो पहनी। साथ ही ब्लैक सन ग्लासेस लगाए दोनों ने थ्री टियर केक काटा और फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं कृति सेनन ब्राइड्समेड बनी। वो ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं। कृति ने वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी साथ में मैसी बन बनाया था। वहीं कृति की मां ने व्हाइट साड़ी वियर की और पिता ने व्हाइट टक्सिडो पहना।
यह भी पढ़े -'खामोशियां डायलॉग से ज्यादा बोलती हैं', 'तस्करी' के ग्रे किरदार पर नंदीश संधू का खुलासा
बहन के लिए कृति सेनन बनीं ब्राइड मेड
वायरल वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन के लिए ब्राइड मेड बनी हैं। क्रिश्चियन शादी के रीति-रिवाजों में ब्राइड मेड वह लड़की होती है, जो दुल्हन को हर काम में सपोर्ट करती है। कृति ने भी बहन का फर्ज निभाया, नूपुर के लिए ब्राइड मेड बनीं। कृति सेनन का लुक भी नूपुर की शादी में काफी एलीगेंट नजर आया।
Created On :   11 Jan 2026 11:49 AM IST












