फिल्म कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ, राजकुमार की फिल्म ने दो दिन कमा डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ, राजकुमार की फिल्म ने दो दिन कमा डाले इतने करोड़
  • बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है भूल चूक माफ
  • राजकुमार की फिल्म ने दो दिन कमा डाले इतने करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ फाइनली इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले फिल्म को ऑपेशन सिंदूर के चलते ओटीटी पर रिलीज करने का तय किया गया था लेकिन भारत-पाक सीजफायरल को बाद फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म दर्शकों को भी खूब भा रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में शानदार कमाई की है अब तक फिल्म 16 करोड़ के करीब कमा चुकी है।

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजकुमार राव की इस फिल्म ने पहले दिन रिलीज होने के बाद 7 करोड़ तक रुपये कमाए थे। अब तक खबरों के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकेंड को इस फिल्म की टोटल हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.18% थी। ये फिल्म एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जल्द ही शादी होने वाली है और उसे एहसास होता है कि वो समय के जाल में फंस गया है और वो अपनी शादी से पहले के दिन को बार-बार जीता रहता है। फिलहाल भूल चूक माफ को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

फिल्म में ये किरदार जमकर लूट रहा है दर्शकों का दिल

फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ 'बेबी जॉन' से सुर्खियां बटोर चुकी एक्टर वामिका गब्बी फीमेल लीड किरदार में दिख रही हैं। इनके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और जाकिर हूसैन ने अलग किरदार निभा कर फिल्म में खूब जान फूंकी है। फिल्म में संजय मिश्रा के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है।

Created On :   25 May 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story