Nupur-Stebin Reception: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सलमान,दिशा-मोनी ने लूटी लाइम लाइट, बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं कृति!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इसके बाद 13 जनवरी, मंगलवार को मुंबई में अपना ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था। जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं सलमान खान भी न्यूली मैरिड कपल की खुशियों में शामिल हुए। बॉलीवुड के भाईजान की नुपूर और स्टेबिन की रिसेप्शन पार्टी में स्वैग के साथ एंट्री करने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
यह भी पढ़े -शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे की तुलना पर बोलीं रश्मि देसाई, कहा– 'यह सम्मान की कमी की तरह'
शानदार लुक में दिखे नूपुर और स्टेबिन
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का रिसेप्शन मुंबई में हुआ। सोमवार को यह नया जोड़ा अपने परिवार के साथ मुंबई वापस लौटा। रिसेप्शन में नूपुर लाल रंग के खूबसूरत दुल्हन के लहंगे और चूड़ियों के साथ बालों में जूड़ा बनाकर बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं, स्टेबिन काले रंग की शेरवानी में नजर आए।
कृति सेनन का भी दिखा बेहतरीन लुक
नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में पहुंचे थे सलमान खान
न्यूली मैरिड कपल स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन के रिसेप्शन में सलमान खान की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए। सुपरस्टार ने स्टाइलिश अंदाज में रिसेप्शन पार्टी में एंट्री की, जहां दूल्हा-दुल्हन ने रेड कार्पेट पर उनका गर्मजोशी के साथ वेलकम किया। वायरल हो रहे एक वीडियो में सिंगर रिसेप्शन में आने के लिए सलमान को थैंक्यू करते हुए लगभग उनके सामने झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ब्लू सूट बूट में डैशिंग लग रहे सलमान खान ने न्यूली मैरिड कपल के साथ कैमरे के लिए खूब पोज़ भी दिए।
यह भी पढ़े -पति ने गिफ्ट में दिया तलाक का नोटिस, बच्चों से कर दिया दूर... सेलिना जेटली ने बयां किए दर्द
स्टेबिन-नूपुर के मुंबई रिसेप्शन में यूलिया वंतूर भी पहुंचीं
सलमान अकेले ऐसे सेलिब्रिटी नहीं थे जो नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में पहुंचे थे। उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड, यूलिया वंतूर भी रिसेप्शन में पहुंचीं थीं इस दौरान यूलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
कबीर बाहिया ने भी शिरकत
रिसेप्शन पर पहुंचे कई सितारे
नूपुर और स्टेबिन के शादी के रिसेप्शन पर कई सेलेब्स ने शिरकत की। अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया, जैकी भगनानी के साथ रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, निर्माता रमेश तौरानी, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और भी कई नामचीन हस्तियों ने रिसेप्शन में पहुंचकर इस खुशी के मौके को यादगार बना दिया।
Created On :   14 Jan 2026 11:20 AM IST












