Golden Globe Awards 2026: टेयाना टेलर को मिला बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल का अवॉर्ड, 16 साल के एक्टर ने रचा इतिहास तो प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ लूटी लाइम लाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस का आयोजन किया गया। इस साल कार्यक्रम को कॉमेडियन निक्की ग्लेसनर होस्ट किया। इवेंट के रेड कारपेट इवेंट में लियोनार्डो डिकैप्रियो से लेकर प्रियंका चाेपड़ा तक ने शिरकत की। हॉलीवुड के इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड फंक्शन में हर साल ऐसी फिल्मों और टीवी सीरीज को स्टार्स को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग, स्टोरीटेलिंग से दर्शकों का दिल जीता। 16 साल के एक्टर ओवन कूपर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। तो वहीं टेयाना टेलर को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल का अवॉर्ड दिया गया। चलिए यहां जान लेते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट-
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने लूटी लाइम लाइट
गोल्डन ग्लोब्स 2026 में इस बार भारत से प्रियंका चोपड़ा शामिल हुई। एक्ट्रेस पति निक जाेनास के साथ रेड कारपेट पर उतरीं। उन्होंने कस्टम डिओर गाउन कैरी किया। वहीं निक ब्लैक टक्सीडो में नजर आए। रेड कारपेट पर दोनों एक-दूसरे को संवारते दिखे। प्रियंका इस अवाॅर्ड नाइट में प्रेजेंटर के तौर पर भी स्टेज पर भी शामिल हुईं। थाई रैपर-सिंगर लिसा के साथ वो बेस्ट टेलीविजन एक्टर मेल ड्रामा का अवॉर्ड देने स्टेज पर पहुंचीं।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2026 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेयाना टेलर, वन बैटल आफ्टर अनदर (पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार)
बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर- स्टेलन स्कार्सगार्ड, सेंटीमेंटल वैल्यू
बेस्ट मेल एक्टर, टीवी सीरीज़- नोआ वायले, द पिट
बेस्ट फीमेल एक्टर, टीवी सीरीज़ (म्यूज़िकल या कॉमेडी)- जीन स्मार्ट, हैक्स (तीसरा गोल्डन ग्लोब पुरस्कार)
बेस्ट मेल एक्टर, टीवी ड्रामा-ओवेन कूपर, एडोलसेंस
बेस्ट मेल एक्टर, टीवी सीरीज़ (म्यूज़िकल/कॉमेडी)-सेठ रोजेन
बेस्ट पॉडकास्ट-एमी पोहलर
बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर्स-के-पॉप डेमन हंटर्स
बेस्ट स्कोर मोशनल पिक्चर्स-लुडविग गोरान्सन, सिनर्स
बेस्ट स्क्रीन प्ले मोशन पिक्चर-पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल आफ्टर अनदर
यह भी पढ़े -'मास्टर शेफ इंडिया' शो में दिव्यांग महिला ने जीता जजों का दिल, साहस से भरी कहानी सुन इमोशनल हुए फैंस
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल एक्टर– कॉमेडी/म्यूज़िकल-रोज़ बायरन, इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल, लिमिटेड सीरीज-स्टीफन ग्राहम, एडोलेसेंस
बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- सिनर्स
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़-मिशेल विलियम्स, डाइंग फॉर सेक्स!
बेस्ट डायरेक्टर-पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल आफ्टर अनदर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म-के-पॉप डेमन हंटर्स
Created On :   12 Jan 2026 10:36 AM IST












