Border 2: देश में नहीं दिखी 'बॉर्डर 2' तो शख्स ने मुंबई की करा ली टिकट, धर्मेंद्र के फैन को देखकर सभी हो गए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेपी दत्ता की शानदार फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 इस 23 जनवरी थिएटर्स में आ चुका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है। फिल्म को लेकर इंडियन फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। वहीं, धुरंधर की तरह ही बॉर्डर 2 को गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया है, जिसकी वजह पाकिस्तानी विरोधी भावना बताई जा रही है। आपको बता दें बॉर्डर 2 की कहानी भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध पर आधारित है। वहीं, जब गल्फ देशों में बॉर्डर 2 को बैन कर दिया गया तो एक फैन इस फिल्म को देखने के लिए भारत ही आ पहुंचा। एक्स पर उस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि वो शख्स यूएई में रहता है और बॉर्डर 2 देखने के लिए भारत आ जाता है।
फैन से हुई सनी देओल की मुलाकात
जब फैन भारत आया तो उस दौरान सनी देओल ने भी उनसे मुलाकात की है। सनी देओल ने मुलाकात करते हुए काफी बातचीत भी की है। फैन ने अपना नाम हमाद अल रयामी बताया है और खुद को धर्मेंद्र का बड़ा फैन बताया है। वीडियो में हमाद कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें मुंबई में आकर बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है। वे बॉर्डर 2 देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हैं और उनको लग रहा है कि ये साल उन्हें 1987 की याद दिला रहा है।
धर्मेंद्र की फिल्मों के बारे में क्या बोले हमाद?
हमाद ने आगे धर्मेंद्र की फिल्मों के नाम भी गिनवाए जो 1987 में आई थीं। उसमें हुकुमत, दादागिरी, लोहा, मेरा कर्म मेरा धर्म जैसी कई फिल्में शामिल थीं। हमाद का कहना है कि सभी फिल्में बहुत ही ज्यादा जबरदस्त हैं और सनी देओल भी इस साल जो फिल्में लाएंगे वो भी हिट होंगी।
सनी देओल ने लगाया गले
इतना ही नहीं बल्कि हमाद की बातें सुनकर सनी देओल का भी दिल भर आया और उन्होंने हमाद को गले लगाकर उनका शुक्रियादा करा। ये वीडियों फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और हमाद अल रयामी की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।
Created On :   25 Jan 2026 6:00 PM IST












