- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- बर्फ में साधना करते तपस्वी का एआई...
फैक्ट चेक: बर्फ में साधना करते तपस्वी का एआई वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर फिर फैलाया जा रहा झूठ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज-कल सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड पोस्ट वायरल होना बड़ा आम हो गया है। आए दिन यूजर्स फर्जी तस्वीर या वीडियो शेयर कर झूठ फैलाते हैं। इस क्रम में हमारे हाथों एक और वीडियो लगा है है जिसमें एक तपस्वी को बर्फ में साधना करते देखा जा सकता है। उनका पूरा शरीर बर्फ के अंदर है बस चेहरा नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स तस्वीर को असली समझ कर तेजी से वायरल कर रहे हैं। हालांकि, रिवर्स सर्च में सच्चाई सामने आ ही गई। जांच में पता चला कि पोस्ट असल में एआई की मदद से बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
‘sbharat_news’ नामक सोशल मीडिया यूजर ने तपस्वी के वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि साधना की शक्ति से क्या संभव नहीं है। इस वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं। जहां लोगों की हड्डियां थर्रा जाए वहीं इन साधु की तपस्या, संकल्प एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि असंभव कुछ नहीं।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीर को गौर से देखा। वीडियो देखने में ही अटपटा लग रही है। ऐसा लग रहा है जैसे बर्फ में तपस्वी का चेहरा असल से लगाया गया है। शक होने पर हमने एआई टूल की मदद लेना ठीक समझा। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, वायरल तस्वीर 98 फीसदी एआई की मदद से जनरेट की गई है। इससे यह साफ होता है कि लोग जिस पोस्ट को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं वह असल में फर्जी है।
Created On :   29 Dec 2025 2:01 PM IST












