फैक्ट चेक: चंद्रबाबू नायडू ने नहीं की डीके. शिवकुमार से मुलाकात, कर्नाटक में सीएम पद पर मचे बवाल के बीच पुराना वीडियो वायरल

चंद्रबाबू नायडू ने नहीं की डीके. शिवकुमार से मुलाकात, कर्नाटक में सीएम पद पर मचे बवाल के बीच पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सीएम नायडू और डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स क्लिप को कर्नाटक में मचे सियासी बवाल के बीच गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में इस वक्त सियासी बवाल मचा हुआ है। यह पूरा विवाद कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके. शिवकुमार के बीच देखने को मिल रहा है। इस बीच सीएम बनने की आस रखने वाले राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री शिवकुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्टनाक में सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार में आपसी खींचतान के बीच डिप्टी सीएम, चंद्रबाबू नायडू से मिले। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नायडू को शिवकुमार से मिलने के लिए भेजा। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह भ्रम फैलाने वाला है। असल में यह क्लिप साल 2023 की है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘Oza Sanjay Mishrilalji’ नामक फेसबुक यूजर ने डिके. शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू का वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- खेला होबे अमित शाह जी ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है…अब तो कर्नाटक भी गयो।

यह भी पढ़े -सभी को एकजुट होना होगा', बिहार चुनाव से पहले घोषणा करते हुए तेजस्वी का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाल कर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Mango News' का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर इस वीडियो को 29 दिसंबर 2023 को ही अपलोड किया जा चुका है। इससे यह साफ होता है कि वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

Created On :   4 Dec 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story