फैक्ट चेक: राम मंदिर में धर्म ध्वज लहराए जाने वाले दिन अयोध्या में नहीं थे तेज प्रताप यादव, वायरल तस्वीर फर्जी

राम मंदिर में धर्म ध्वज लहराए जाने वाले दिन अयोध्या में नहीं थे तेज प्रताप यादव, वायरल तस्वीर फर्जी
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में उन्हें राम मंदिर के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स का दावा है कि लालू परिवार के बड़े बेटे राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराए जाने वाले दिन अयोध्या में उपस्थित थे। आपको बता दें, नेता की तस्वीर एडिटेड है जिसके जरिए भ्रम फैलाया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को भगवा रंग का धर्म ध्वज फहराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में यूपी के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ सहित भक्तों की भीड़ भी मौजूद रही। इसी दिन से जोड़ कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बटे बेटे तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता जा रहा है। तस्वीर में उन्हें राम मंदिर के सामने बैठ कर फोटो खिंचाते देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीर शेयर दावा कर रहे हैं कि ध्वजारोहण के वक्त तेज प्रताप यादव भी राम मंदिर में उपस्थित थे। हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। असल में तेज प्रताप यादव की रैली की फोटो एडिट कर राम मंदिर के साथ लगाई गई है। 25 नवंबर को वह अयोध्या में नहीं थे।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘Abhinav Jha’ नामक फेसबुक यूजर ने तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- राम मंदिर ध्वजारोहण में तेजू भैया पहुंच गए थे।

यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वायरल फोटो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाई का आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट मिला। यहां पर तेज प्रताप यादव ने अपनी वही तस्वीर 12 सितंबर 2025 को शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट अपलोड कर लिखा था कि आज जन संवाद यात्रा की अगली कड़ी में बख्तियारपुर विधानसभा की धरती पर जन सभा में आए हुए हजारों की संख्या में जनता जनार्दन को संबोधित किया। बिहार आज भ्रष्टाचार, अपराध और गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन भाजपा नीतीश सरकार द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। हम आप सभी जनता जनार्दन से कहना चाहते हैं इस चुनाव में भाजपा नीतीश की घमंडी सरकार को भगाएं और जनशक्ति के नेतृत्व में जनशक्ति जनता दल की सरकार बनाएं।

इससे यह साफ होता है कि तेज प्रताप यादव की रैली वाली तस्वीर राम मंदिर के साथ एडिट कर के लगाई गई है।

यह भी पढ़े -सीएम पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार नहीं पहुंचे लालू यादव के घर, वायरल दावा झूठा, 2024 की तस्वीर वायरल

Created On :   27 Nov 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story