फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर सैनिक का फर्जी वीडियो वायरल, एआई क्लिप के जरिए फैलाया जा रहा झूठ

सोशल मीडिया पर सैनिक का फर्जी वीडियो वायरल, एआई क्लिप के जरिए फैलाया जा रहा झूठ
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक सैनिक का वीडियो असली समझ कर तेजी से वायरल कर रहे हैं। लेकिन रिवर्स सर्च में साफ हो गया कि क्लिप असल में एआई की मदद से बनाया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एआई क्रिएटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक सैनिक नजर आ रहा है जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना असली है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, इस घटना में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। वीडियो असल में एआई की मदद से क्रिएट किया गया है जिसके जरिए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'pappukhan7592' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- प्लीज मेरी मदद करो। इस वीडियो को ज्यादा शेयर करो। यहां बोहोत ज्यादा लड़ाई हो रही है। मेरे साथ के 10 लोग मारे जा चुके हैं, मैं ही अकेला बचा हूं। इस वीडियो को शेयर करो ताकि तक पहुंच सके।” साथ में कैप्शन में लिखा है “वीडियो को ज्यादा शेयर करें यह तो हमारे भारत के सैनिक है।


यह भी पढ़े -डीपफेक वीडियो अलर्ट पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने एयर मार्शल का फर्जी वीडियो फैलाया, फैक्ट चेक में गलत निकला दावा

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। ऐसा करने पर हमें क्लिप में कुछ कमियां दिखीं। वीडियो देखने में ही असली नहीं लग रहा है। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक वीडियो 99.9 फीसदी एआई की मदद से जनरेट की गई है। इससे यह साफ होता है कि लोग जिस वीडियो को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं उसका सच्चाई से कोई वासता नहीं है।

यह भी पढ़े -सभी को एकजुट होना होगा', बिहार चुनाव से पहले घोषणा करते हुए तेजस्वी का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

Created On :   1 Dec 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story