फैक्ट चेक: पार्टी समर्थक की मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे चिराग पासवान, जानें किस दावे से वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री का वीडियो?

पार्टी समर्थक की मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे चिराग पासवान, जानें किस दावे से वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री का वीडियो?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में उन्हें एक रोते हुए शख्स को दिलासा देते देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अवैध अतिक्रमण पर बिहार सरकार के एक्शन से जोड़ कर वायरल कर रहे हैं। हालांकि सच्चाई कुछ और ही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। क्लिप में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक शख्स को गले लगाते देखा जा सकता। शख्स की आखों में आंसू हैं। कुछ यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चिराग पासवान उन लोगों से मिलने पहुंचे जिनके खिलाफ नतीतीश सरकार ने कार्यवाई की है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में केंद्रीय मंत्री अपने समर्थक की मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। लेकिन अब कुछ लोग इस वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘Bihar Me Charcha Ba’ नामक फेसबुक यूजर ने चिराग पासवान का वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- चिराग पासवान मिलने पहुंचे उन सभी लोगों से जिनके घर बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़े -सभी को एकजुट होना होगा', बिहार चुनाव से पहले घोषणा करते हुए तेजस्वी का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Lok Janshakti Party' का आधिकारिक फेसबुक पेज मिला। यहां 5 सितंबर को शेयर किए गए पोस्ट के साथ लिखा है- पटना कार्यालय के वरिष्ठ सहयोगी मनोहर जी की पूजनीय माता जी के निधन पर, कल राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शोकाकुल परिवार से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को संबल प्रदान किया।

यह भी पढ़े -चंद्रबाबू नायडू ने नहीं की डीके. शिवकुमार से मुलाकात, कर्नाटक में सीएम पद पर मचे बवाल के बीच पुराना वीडियो वायरल

Created On :   5 Dec 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story