न्यू ईयरबडस: Acer AI TransBuds ईयर-हुक डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Acer AI TransBuds ईयर-हुक डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • TransBuds में ईयर-हुक डिजाइन देखने को मिली है
  • TransBuds को ब्लैक कलर में पेश किया गया है
  • यह रियल-टाइम वॉयस ट्रांसलेशन प्रदान करता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवानी टेक कंपनी एसर (Acer) ने कंप्यूटेक्स 2025 में अपने ईयरबड्स को पेश किया है। इनका नाम एसर एआई ट्रांसबड्स (Acer AI TransBuds) है। इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) में ईयर-हुक डिजाइन देखने को मिली है और इन्हें ब्लैक कलर में दिखाया गया है। हेडसेट को एशिया, अमेरिका और यूरोप में बोली जाने वाली 15 प्रमुख लैंग्वेज में AI-सपोर्ट लाइव ट्रांसलेट का सपोर्ट करने लिए टीज किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक उनके लॉन्च और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Acer AI TransBuds के स्पेसिफिकेशन

एसर एआई ट्रांसबड्स ईयरबड्स में कॉम्पैक्ट डिजाइन है और यह रियल-टाइम वॉयस ट्रांसलेशन प्रदान करता है। प्लग-इन रिसीवर के माध्यम से स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट होने पर, वे AI-पावर्ड स्पीच रिकग्निशन और सिमेंटिक एनालिसिस का यूज करके दो-तरफा ट्रांसलेशन एडजेस्टिव करते हैं।

यूजर्स इन ईयरबड्स को प्लग-इन रिसीवर के माध्यम से हेडसेट को स्मार्टफोन या टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं। Acer AI TransBuds ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। वे इफेक्टिव कम्युनिकेशन, कजुअल टॉक्स, मीटिंग, लाइव स्ट्रीम आदि में यूज किए जा सकते हैं। साथ ही ये स्पीच रिकॉगनेशन और सिमेंटिक एनालिसिस के साथ AI सपोर्ट रीयल-टाइम, टू-वे वॉयस ट्रांसलेशन भी प्रदान करते हैं। प्रत्येक बड्स में 50mAh की सेल है, जबकि USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट वाले चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है।

ये ईयरबड्स ABS से बने हैं और प्रत्येक का आकार 16.5×37.7×42.5 मिमी है। साथ में दिया गया स्टोरेज और चार्जिंग केस 74.9×59.5×29.2mm का है। हेडसेट को अंदर रखने पर केस का वजन 65.1 ग्राम है।

Created On :   20 May 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story