एचपी लैपटॉप: HP OmniBook 5 सीरीज AI PCs स्नैपड्रैगन X सीरीज चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

HP OmniBook 5 सीरीज AI PCs स्नैपड्रैगन X सीरीज चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • सीरीज के तहत दो मॉडल को पेश किया गया है
  • 14-इंच, 16-इंच OLED स्क्रीन साइज में उपलब्ध है
  • सिंगल ग्लेशियर सिल्वर कलर में पेश किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पीसी की ओमनीबुक 5 सीरीज (HP OmniBook 5 Series AI PCs) को लॉन्च किया है। इस सीरीज के लैपटॉप में स्नैपड्रैगन X और स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही एक डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 45 टेरा ऑपरेशन प्रति सेकंड (TOPS) तक कम्प्यूटेशनल पावर प्रदान करता है।

OmniBook 5 सीरीज हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है और इसमें 1080p इंफ्रारेड कैमरा और HP फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह सीरीज 14-इंच और 16-इंच OLED स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। HP OmniBook 5 सीरीज को सिंगल ग्लेशियर सिल्वर कलर में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

HP OmniBook 5 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

एचपी ओमनीबुक 5 सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। 14 इंच मॉडल, स्नैपड्रैगन X चिपसेट वाले बेस वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपए) से शुरू होती है। वहीं, समान स्पेसिफिकेशन वाले 16 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत $849 (लगभग 72,500 रुपए) है। दोनों AI PC जुलाई से HP.com, Best Buy और Costco पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

HP OmniBook 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज को दो डिस्प्ले साइज ऑप्शन 14-इंच (OmniBook 5 14) और 16-इंच (OmniBook 5 16) में पेश किया गया है। दोनों मॉडल में 2K (1,920 x 1,200) OLED स्क्रीन हैं, जिसमें 300nits की अधिकतम ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट का 95 प्रतिशत कवरेज है। दावा किया जाता है कि AI PC में TUV+Eyesafe डिस्प्ले सर्टिफिकेशन के साथ कम ब्लू-लाइट उत्सर्जन और 0.02ms रिस्पॉन्स टाइम है।

लैपटॉप 3.4GHz पीक क्लॉक स्पीड वाले आठ-कोर स्नैपड्रैगन X Plus X1P-42-100 CPU के साथ आते हैं। साथ ही इनमें क्वालकॉम एड्रेनो GPU, 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक PCIe Gen4 NVMe SSD स्टोरेज है। प्रोसेसर को क्वालकॉम हेक्सागन NPU के साथ जोड़ा गया है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 45 TOPS तक कम्प्यूटेशनल परफोर्मेंस देता है।

AI PC कहे जाने वाले HP OmniBook 5 मॉडल Copilot+ एबिलिटी और एक डेडिकेटेड Copilot+ की के साथ आते हैं। वे रिकॉल और क्लिक-टू-डू जैसी AI-पावर्ड फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। HP का कहना है कि यह एक बिल्ट-इन HP AI कंपेनियन प्रदान करता है जो डॉक्यूमेंट एनालिसिस, परफोर्मेंस कस्टमाइजेशन और बहुत कुछ के लिए ऑन-डिवाइस AI टूल प्रदान करता है।

HP OmniBook 5 14 और 16-इंच मॉडल विंडोज हैलो सपोर्ट और प्राइवेसी शटर के साथ 1080p फुल एचडी IR कैमरा से लैस हैं। AI PC पर कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E शामिल हैं। दोनों लैपटॉप में 59Wh ट्रिपल-सेल लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी है। HP का दावा है कि गए 65W पावर एडॉप्टर का उपयोग करके दोनों मॉडल को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   20 May 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story