आगामी एयरपॉड्स: Apple AirPods बिल्ट-इन कैमरा के साथ अगले साल हो सकता है लॉन्च, 2026 तक नहीं मिलेगा कोई बड़ा अपडेट!

Apple AirPods बिल्ट-इन कैमरा के साथ अगले साल हो सकता है लॉन्च, 2026 तक नहीं मिलेगा कोई बड़ा अपडेट!
  • बिल्ट-इन कैमरा के साथ आ सकता है Next Gen एयरपॉड्स
  • बीते साल एयरपॉड्स 4 (AirPods 4) को लॉन्च किया था
  • Apple AirPods Max को भी रिफ्रेश किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) के आगामी एयरपॉड्स (AirPods) को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों एक लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि, कंपनी नेक्स्ट जनरेशन एयरपॉड्स को बिल्ट-इन कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी 2026 तक अपने एयरपॉड्स में कोई बड़ा अपडेट नहीं करेगी। बता दें कि, एप्पल ने बीते साल एयरपॉड्स 4 (AirPods 4) को लॉन्च किया था।

कंपनी ने अपने TWS ईयरबड्स के बेस मॉडल में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) दिया था। वहीं अब माना जा रहा है कि, कंपनी इस साल नए एयरपॉड्स को बिल्ट-इन इंफ्रारेड (IR) कैमरे के साथ ला सकता है।

नए एयरपॉड्स में अपडेट कब?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में, TF Securities के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने AirPods लाइनअप के लिए Apple के रोडमैप के बारे में जानकारी शेयर की है। उनके अनुसार, इस बात की उम्मीद नहीं है कि, कंपनी 2026 तक TWS ईयरबड्स में कोई बड़ा अपग्रेड करेगी। इस बीच, आने वाले वर्षों में AirPods Max को भी रिफ्रेश किया जा सकता है।

कुओ का कहना है कि, आईफोन निर्माता AirPods Max का लाइट वर्जन विकसित कर रहा है और यह डिवाइस को 2027 में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन स्टेज में आ सकता है। मौजूदा प्रोडक्ट के अपग्रेड्स के अलावा कंपनी एक नया प्रोडक्ट भी पेश कर सकता है। उन्होंने कहा है कि, यह बिल्ट-इन IR कैमरों के साथ AirPods हो सकता है।

एनालिस्ट ने पहले दावा किया था कि IR कैमरे ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं। एनवायरमेंट चेंजेस का पता लगाने की क्षमता के साथ, AirPods काफी सारे जेस्चर के साथ आ सकता है। TWS ईयरबड्स पर बिल्ट-इन कैमरा "इन-एयर जेस्चर" कंट्रोल को कैपेबल करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, डिवाइस हाथ की हरकतों को भी सपोर्ट कर सकता है।

पहले भी किया गया दावा

आपको बता दें कि, इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट में एप्पल के आगामी एयरपॉड्स को लेकर जानकारी शेयर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि, कंपनी ऐसे एयरपोड्स तैयार कर रही है जिनमें बाहर की ओर देखने वाले इन्फ्रारेड कैमरे दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि, ये कैमरे काफी हद तक आईफोन के फेस आईडी सिस्टम में इस्तेमाल किए जाने वाले सेंसर के समान होंगे। इन इन्फ्रारेड कैमरों का काम एनवायरनमेंट और स्पाटिअल डेटा इकट्ठा करना और उसे AI सिस्टम को सेंड करना होगा। यह तकनीक एयरपोड्स को अधिक पर्सनल और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।

Created On :   19 May 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story