- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic 8 स्नैपड्रैगन 8 Elite...
न्यू हैंडसेट: Honor Magic 8 स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 8 (Magic 8) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल दो मॉडल वेनिला और मैजिक 8 प्रो (Magic 8 Pro) को बाजार में उतारा है। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं स्ट्रैंडर्ड मॉडल Honor Magic 8 की, जिसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट वेलवेट ब्लैक, स्नो व्हाइट, सनराइज गोल्ड और एज्योर ग्लेज (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Honor Earbuds 4 ट्रूली वायरलेस स्टीरियो, 46 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
Honor Magic 8 की कीमत
इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 4,499 (लगभग 55,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसके अलावा हैंडसेट 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े -Moto G100 (2025) स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC और 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Honor Magic के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,256x2,760 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह HDR को सपोर्ट करती है और पीक ब्राइटनेस 6,000nits तक है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और 100x तक डिजिटल जूम वाला 64-मेगापिक्सल का सुपर नाइट मोड टेलीफोटो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े -Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
यह हैंडसेट Android 16 पर आधारित MagicOS 10 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1TB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 90W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Created On :   16 Oct 2025 1:29 PM IST












