- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द...
आगामी हैंडसेट: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना सबसे किफायती हैंडसेट भारत में लॉन्च कर सकती है। इसका नाम नथिंग फोन 3 ए लाइट (Nothing Phone 3a Lite) है और हाल ही में इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सीएमएफ फोन 2 प्रो (CMF Phone 2 Pro) से मिलते-जुलते हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इस आगामी हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े -Noise Master Buds Max भारत में बोस साउंड और 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3a Lite का मॉडल नंबर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने नथिंग फोन 3a लाइट की BIS लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें मॉडल नंबर A001T दिखाई दे रहा है। यह मॉडल नंबर CMF Phone 2 Pro (A001) के मॉडल नंबर जैसा ही है। लीक से पता चलता है कि Nothing 3a Lite, CMF Phone 2 Pro का नया डिजाइन वाला वर्जन हो सकता है, जिसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone 3a Lite के केवल 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यह हैंडसेट भारतीय बाजार में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि, सटीक हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े -Vivo Watch GT 2 चीन में eSIM सपोर्ट और 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, नथिंग की सब ब्रांड की ओर से आने वाला यह फोन भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जिसके बेस 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए थी। इसमें 6.77 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है है।
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1/1.57-इंच सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, CMF Phone 2 Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़े -Vivo TWS 5 सीरीज हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो और 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग मिली है।
Created On :   15 Oct 2025 3:14 PM IST