वीवो वॉच: Vivo Watch GT 2 चीन में eSIM सपोर्ट और 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Watch GT 2 चीन में eSIM सपोर्ट और 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज चीनी टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वॉच जीटी 2 (Watch GT 2) है। इसमें 2.07 इंच की रेक्टेंगल स्क्रीन दी गई है। यह BlueOS 3.0 पर चलती है और दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं इस स्मार्ट वियरेबल का eSIM वेरिएंट 28 दिनों तक चलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Watch GT 2 की कीमत

इस स्मार्टवॉच के स्टैंडर्ड ब्लूटूथ वर्जन की कीमत CNY 499 (लगभग 6,200 रुपए) रखी गई है। जबकि इसके eSIM वर्जन की कीमत CNY 699 (लगभग 8,700 रुपए) है। यह स्मार्टवॉच फ्री ब्लू, ओरिजिन ब्लैक, ऑब्सीडियन ब्लैक, शेल पाउडर और व्हाइट स्पेस (चीनी से अनुवादित) रंगों में उपलब्ध है।

Vivo Watch GT 2 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 2.07 इंच की रेक्टेंगल डिस्प्ले दी गई है, जो कि अल्ट्रा-नैरो, एकसमान बेजल के साथ आती है और 432x514 पिक्सल रेजोल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2,400 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस है। इसमें कस्टमाइजेबल वॉच फेस और इंटरचेंजेबल स्ट्रैप हैं। यह ब्लू रिवर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर चलता है।

वॉच जीटी 2 कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। जिसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल हैं। यह वॉच 100 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर भी शामिल हैं।

Vivo Watch GT 2 के ब्लूटूथ वर्जन में 695mAh की बैटरी है, जिसके एक बार चार्ज करने पर 33 दिनों तक चलने का दावा किया गया है। eSIM वैरिएंट 595mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी 2ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।

Created On :   14 Oct 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story