- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno 15 Pro Max भारत में जल्द...
आगामी हैंडसेट: Oppo Reno 15 Pro Max भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत हुई लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में अपनी नई हैंडसेट सीरीज रेनो 15 (Renault 15 Series) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए थे। वहीं अब, कंपनी रेनो 15 सीरीज के तहत एक नए हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के आगामी फोन का नाम ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स (Oppo Reno 15 Pro Max) हो सकता है।
एक टिप्सटर ने ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की भारत में संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि, यह फोन ओप्पो रेनो 14 प्रो का सक्सेसर हो सकता है या रेनो लाइनअप का एक और एक्स्ट्रा मॉडल हो सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...
Oppo Reno 15 Pro Max की भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
स्मार्टप्रिक्स ने टिप्सटर योगेश बरार के साथ मिलकर ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत 55,000 रुपए हो सकती है। इस साल के अंत में इसे चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट के भारत सहित अन्य बाजारों में 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े -Fujifilm X-E5 मिररलेस डिजिटल कैमरा X-Trans CMOS 5 HR सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Oppo Reno 15 Pro Max के संभावित स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स में 1Hz और 120Hz के बीच हो रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 1.5K फ्लैट LTPO OLED स्क्रीन मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट और 6,500mAh की बैटरी होगी। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 16-आधारित ColorOS 16 पर भी चल सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200-मेगापिक्सल का सैमसंग HP5 प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक अल्ट्रावाइड सेंसर भी हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें कस्टम LUMO कैमरा तकनीक भी हो सकती है।
Created On :   11 Oct 2025 1:30 PM IST














