आगामी हैंडसेट: Red Magic 11 Pro Series अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर पुष्टि की

Red Magic 11 Pro Series अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर पुष्टि की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ZTE सब-ब्रांड नूबिया (Nubia) जल्द ही घरेलू बाजार में अपने नए गेमिंग हैंडसेट रेड मैजिक 11 प्रो (Red Magic 11 Pro) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का टीजर जारी किया है। जिससे इस आगामी स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन, बनावट और कूलिंग सिस्टम की जानकारी भी सामने आई है।

माना जा रहा है कि, यह हैंडसेट रेड मैजिक 10 प्रो का सक्सेसर होगा, जिसे नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। आगामी फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...

Red Magic 11 Pro की लॉन्च डेट

कंपनी द्वारा वीबो पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज चीन में 17 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) लॉन्च होगी। इस लाइनअप में रेड मैजिक 11 प्रो (Red Magic 11 Pro) और एक रेड मैजिक 11 प्रो+ (Red Magic 11 Pro+) वर्जन शामिल किया जा सकता है।

शेयर की गई प्रमोशनल तीस्वीरों से पता चलता है कि रेड मैजिक 11 प्रो ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसका एंगुलर डिजाइन और कैमरा लेआउट पिछले रेड मैजिक 10 प्रो जैसा ही प्रतीत होता है। यह देश में आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के माध्यम से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।

Red Magic 11 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

आगामी रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज में एडवांस यूफेंग 4.0 एक्टिव कूलिंग फैन (चीनी से अनुवादित) के साथ लॉन्च होगी, जिसे इन्टेंस गेमिंग के दौरान भी बेहतरीन थर्मल मैनेजमेंट प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें IPX8 वाटरप्रूफ सुरक्षा और एफिशिएंट एयर फ्लो के लिए एक अनोखा वाटरफॉल-स्टाइल एयर डक्ट है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम पीढ़ी-दर-पीढ़ी लीडिंग कूलिंग परफोर्मेंस प्रदान करेगा।

Red Magic 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।

फोन एंड्रॉयड 15-आधारित रेडमैजिक एआई ओएस 10.0 पर चलता है। इनमें 24GB तक रैम के साथ 1TB स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट 'एक्सट्रीम एडिशन' चिपसेट मिलता है। हैंडसेट में हैप्टिक्स के लिए डुअल X-एक्सिस लीनियर मोटर है। रेड मैजिक 10 प्रो में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   11 Oct 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story