- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Find X9 Ultra के कैमरा...
आगामी हैंडसेट: Oppo Find X9 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है 200-मेगापिक्सल रियर कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Find X9 सीरीज चीन में 16 अक्टूबर को पेश होने वाली है। इसको लेकर कई लीक खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि, कंपनी शुरुआत में केवल दो फोन, Oppo Find X9 और Find X9 Pro लॉन्च कर सकती है। वहीं इस लाइनअप के तीसरे फोन को Oppo Find X9 Ultra नाम दिया जा सकता है। इसे साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि, लॉन्च से पहले, एक टिप्सटर ने कथित तौर पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। यह आगामी Find X9 सीरीज के अन्य फोन की तरह स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
यह भी पढ़े -Red Magic 11 Pro Series की लॉन्च तिथि की हुई पुष्टि, कंपनी ने हाइब्रिड एयर और वाटर कूलिंग सिस्टम का टीजर जारी किया
Oppo Find X9 Ultra के लीक कैमरा स्पेसिफिकेशन
Weibo पर, टिप्सटर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने एक आगामी स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं, जो फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 SoC द्वारा संचालित होगा। पोस्ट पर मिली प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि लीकर कथित Oppo Find X9 Ultra का जिक्र कर रहा है। अगर यह सच है, तो हैंडसेट में चार रियर कैमरे हो सकते हैं, जिनमें एक 200-मेगापिक्सल सेंसर भी शामिल है।
यह भी पढ़े -Fujifilm X-E5 मिररलेस डिजिटल कैमरा X-Trans CMOS 5 HR सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कहा जा रहा है कि Oppo Find X9 Ultra में 200-मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 1/1.12-इंच Sony IMX09E सेंसर, OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का 1/1.28-इंच Sony LYT828 टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 3P लेंस होगा। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है।
टिप्सटर के अनुसार, Oppo Find X9 Ultra में आगे की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह नया लीक एक हालिया रिपोर्ट से मेल खाता है, जिसमें बताया गया था कि Oppo Find X9 Ultra में पीछे की तरफ डुअल-टेलीफोटो कैमरा सेटअप होगा, जिसके साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
हालिया लीक के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स9 अल्ट्रा में 6.8-इंच 2K LTPO OLED पैनल, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप और 7,000mAh की बैटरी हो सकती है। यह फोन संभवतः ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा का अपग्रेड होगा, जिसे इस साल अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में 6.82-इंच 2K AMOLED स्क्रीन है। फोन में 50-मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पिछले साल का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 6,100mAh की बैटरी है।
Created On :   11 Oct 2025 4:10 PM IST