- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 17 Ultra के कैमरा...
आगामी फ्लैगशिप फोन: Xiaomi 17 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई हैंडसेट सीरीज शाओमी 17 (Xiaomi 17 Series) को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में कुल तीन मॉडल शाओमी 17 (Xiaomi 17), शाओमी 17 प्रो (Xiaomi Pro) और शाओमी 17 प्रो मैक्स (Xiaomi Pro Max) शामिल हैं। वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे शाओमी 17 अल्ट्रा (Xiaomi 17 Ultra) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल...
Xiaomi 17 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर (GSMArena के माध्यम से) एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जानकारी लीक की है। ऐसा कहा जा रहा है कि, यह हैंडसेट क्वाड-रियर कैमरा यूनिट से लैस होगा। इसके मुख्य कैमरे में 200-मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा साथ में तीन 50-मेगापिक्सल कैमरे भी हो सकते हैं, जिनमें से एक में नई ऑप्टिकल तकनीक वाला पेरिस्कोप इस्तेमाल किया जा सकता है।
टिप्स्टर के अनुसार, हैंडसेट का नाम Xiaomi 17 Ultra हो सकता है, जो 2026 में इस साल के Xiaomi 15 Ultra मॉडल का सक्सेसर हो सकता है, जो कि फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट हाल ही में लॉन्च हुई Xiaomi 17 सीरीज का आखिरी मॉडल हो सकता है।
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440 x 3200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 1-इंच 50-मेगापिक्सल का Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम और 75mm फोकल लेंथ वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 सेंसर, 100mm फोकल लेंथ वाला 200-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HP9 टेलीफोटो सेंसर और 115-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है।
यह भी पढ़े -Fujifilm X-E5 मिररलेस डिजिटल कैमरा X-Trans CMOS 5 HR सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम का फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। इसे 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज और Adreno 830 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 90W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Created On :   11 Oct 2025 3:00 PM IST














