- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X300 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500...
न्यू हैंडसेट: Vivo X300 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 6040mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपनी फ्लैगशिप हैंडसेट सीरीज एक्स300 (Vivo X300 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसमें कुल दो मॉडल वीवो एक्स300 (Vivo X300) और वीवो एक्स 300 प्रो (Vivo X300 Pro) शामिल हैं। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं स्टैंडर्ड मॉडल की, जो कि मीडियाटेक के नए डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ आता है।
स्टैंडर्ड मॉडल में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HPB प्राइमरी रियर सेंसर है। यह फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी कलर (चीनी से अनुवादित) ऑप्शन उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo X300 की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा फोन 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Vivo X300 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.31 इंच की फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (2,640×1,216 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में Zeiss सपोर्ट वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें V3+ पोस्ट-प्रोसेसिंग इमेजिंग चिप और Zeiss के 2.35× टेलीफोटो टेलीकन्वर्टर वैकल्पिक एक्सेसरी के लिए सपोर्ट भी शामिल है।
इसमें 200-मेगापिक्सल का सैमसंग HPB प्राइमरी OIS-सपोर्टेड सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर और 50-मेगापिक्सल का LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़े -Samsung W26 स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर और 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह फोन एंड्रॉइड 16-आधारित OriginOS 6 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 6,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है।
Created On :   14 Oct 2025 2:02 PM IST














