- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G100 (2025) स्नैपड्रैगन 7s Gen...
न्यू हैंडसेट: Moto G100 (2025) स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC और 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने घरेलू बाजार में चुपचाप अपना नया हैंडसेट मोटो जी100-2025 (Moto G100-2025) को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी दी गई है। माना जा रहा है कि, यह फोन मार्च 2021 में यूरोप में लॉन्च किए गए Moto G100 का अपग्रेड वर्जन है। जिसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई थी। फिलहाल, जानते हैं Moto G100 (2025) की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Moto G100 (2025) की चीन में कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 1,399 (लगभग 17,400 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसे चीन में ग्रीन पीक, ऑब्सीडियन ब्लैक और स्काई ब्लू (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़े -Noise Master Buds Max भारत में बोस साउंड और 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G100 (2025) के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,050 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस है। डिस्प्ले DC डिमिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसे कंपनी "विज़ुअल थकान कम करने वाला" फीचर कहती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और एक-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े -Vivo Watch GT 2 चीन में eSIM सपोर्ट और 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
यह एंड्रॉइड 15-आधारित हैलो UI के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है। इसे 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
पावर बैकअप के लिए मोटोरोला G100 में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे धूल और छींटे से बचाने के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त है।
Created On :   15 Oct 2025 4:52 PM IST












