- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Noise Master Buds Max भारत में बोस...
न्यू हेडफोन: Noise Master Buds Max भारत में बोस साउंड और 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू वियरेबल टेक्नोलॉजी कंपनी नॉइज (Noise) ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करते हुए नए हेडफोन मास्टर बड्स मैक्स (Noise Master Buds Max) को लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन बोस साउंड और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें LHDC 5.0 कोडेक के साथ 40mm ड्राइवर हैं। कंपनी का दावा है कि, हेडफोन 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। ये वर्तमान में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन पर तीन रंगों में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Vivo Watch GT 2 चीन में eSIM सपोर्ट और 33 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Noise Master Buds Max की कीमत और उपलब्धता
भारत में नॉइज मास्टर बड्स मैक्स की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। फिलहाल, ये कंपनी की वेबसाइट पर, 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इन्हें तीन कलर ऑप्शन ओनिक्स, टाइटेनियम और सिल्वर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़े -Vivo TWS 5 सीरीज हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो और 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
Noise Master Buds Max के स्पेसिफिकेशन
इन हेडफोन में बेहतर डीप साउंड और क्लियरिटी के लिए साउंड बाय बोस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें LHDC 5.0 कोडेक के साथ 40mm ड्राइवर हैं। नॉइज मास्टर बड्स मैक्स 20Hz से 20,000Hz के बीच फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज के साथ आता है।
नए ओवर-द-ईयर हेडफोन में वॉयस कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए 5 माइक्रोफोन सेटअप है। इसमें कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को ब्लॉक करने के लिए एनवायरनमेंट नॉइज कैंसलेशन (ENC) फिल्टर भी हैं। मास्टर बड्स मैक्स में डायनामिक EQ भी है।
यह भी पढ़े -Vivo X300 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 SoC और 200 MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह ANC को सपोर्ट करता है और 40dB तक की आवाज को ब्लॉक कर सकता है। यह अडैप्टिव ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ 5.4 है जिसकी वायरलेस रेंज लगभग 10 मीटर है। ब्लूटूथ सपोर्टेड प्रोफाइल में A2DP, AVRCP, HFP, HSP, SPP और AVDTP शामिल हैं। यह डुअल-डिवाइस पेयरिंग और ऑटो-पेयरिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह हेडफोन आसानी से एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के साथ जुड़ जाता है। नॉइज का कहना है कि, मास्टर बड्स मैक्स 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। 10 मिनट का चार्ज हेडफोन को लगभग 10 घंटे तक पावर दे सकता है। यह अपने USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 60 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके ईयर कप के बाहर एक चार्जिंग इंडिकेटर भी है और इसे IPX4 रेटिंग मिली है।
Created On :   15 Oct 2025 1:41 PM IST












