अमेजफिट वॉच: Amazfit Bip 6 भारत में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Amazfit Bip 6 भारत में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इसमें 1.45-इंच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है
  • इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग है
  • भारत में इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी अमेजफिट (Amazfit) ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच बिप 6 (Bip 6) को लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.45-इंच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है और ये मेटल चेसिस, स्टेनलेस स्टील ब्लॉक स्ट्रैप और दो फंक्शनल बटन्स के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) और स्लीप ट्रैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग है।

कंपनी का दावा है कि, स्मार्टवॉच सामान्य उपयोग के साथ एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसे ब्लैक, चारकोल, रेड और स्टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Amazfit Bip 6 की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को भारत में 7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे आधिकारिक ई-स्टोर, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Amazfit Bip 6 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 1.97 इंच की रेक्टेंगल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 390×450 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 302ppi पिक्सल डेनसिटी और 2,000 निट्स तक की ब्राइटनेस लेवल है। टेम्पर्ड ग्लास डिस्प्ले एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आती है।

स्मार्टवॉच iOS और Android डिवाइस दोनों के साथ कंपेटेबल है और OpenAI-सपोर्ट ZeppOS 4.5 के साथ आती है। इसमें BioTracker PPG बायोमेट्रिक सेंसर है। यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, साथ ही टेंशन, स्लीप और मासिक धर्म चक्र की निगरानी करने में मदद करता है। यूजर्स BIp 6 पर Zepp Coach और Zepp ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Amazfit Bip 6 ब्लूटूथ कॉलिंग, नेविगेशन के लिए ऑफलाइन OSM मैप्स, 400 से ज्यादा वॉच फेस और 140 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड को सपोर्ट करता है। इसमें 340mAh की बैटरी है और कहा जाता है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक सामान्य तौर पर यूज किया जा सकता है। वहीं लगातार GPS इस्तेमाल के साथ, 32 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। जबकि, भारी इस्तेमाल के साथ, 6 दिनों तक और बैटरी-सेविंग मोड में यह 26 दिनों तक चल सकती है।

Created On :   18 May 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story