- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन...
न्यू हेडफोन: Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन भारत में लॉन्च, इनमें है ANC और 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ

- दोनों हेडफोन एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं
- एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) को सपोर्ट करते हैं
- बेस मॉडल 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑडियो ब्रांड बौल्ट (Boult) ने घरेलू बाजार में अपने दो नए हैंडसेट फ्लूइडएक्स (FluidX) और फ्लूइडएक्स प्रो (FluidX Pro) लॉन्च कर दिए हैं। दोनों हेडफोन एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि, Boult FluidX फुल चार्ज पर 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। जबकि, प्रो मॉडल 70 घंटे तक यूज किया जा सकता है।
Boult FluidX को ब्लैक, ग्रीन और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि प्रो ऑप्शन रेवेन ब्लैक और स्किन बेज शेड्स में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Boult FluidX और Boult FluidX Pro की कीमत, उपलब्धता
कंपनी ने FluidX को 5,999 और Boult FluidX Pro को 7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, खबर लिखते समय बेस मॉडल फ्लिपकार्ट पर 1395 रुपए में लिस्ट किया गया था। जबकि, प्रो मॉडल अमेजन पर 2,499 रुपए में लिस्ट था।
Boult FluidX, Boult FluidX Pro की स्पेसिफिकेशन
दोनों ही हेडफोन में पैडेड, रेक्टेंगल ईयरकप के साथ ओवर-ईयर डिजाइन है और यह कुशन, एडजस्टेबल और फोल्डेबल हेडबैंड के साथ आते हैं। दोनों में 40mm बास-बूस्टेड ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बूमएक्स टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि, नई तकनीक ऑडियो डेप्थ और डायनामिक बास को बढ़ाती है।
दोनों हेडफोन शोर में कमी और स्पष्ट कॉल के लिए ANC और ENC फीचर्स का सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही इनमें एक डेडिकेटेड कॉम्बैट गेमिंग मोड दिया गया है, जो ऑडियो-विज़ुअल लैग को कम करने के लिए 60ms तक की कम विलंबता का सपोर्ट करते हैं।
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर Boult FluidX हेडफोन 60 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। साथ ही 10 मिनट के क्विक चार्ज पर तीन घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। वहीं Boult FluidX Pro हेडफोन ANC के बिना एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। 10 मिनट का क्विक चार्ज प्रो मॉडल पर पांच घंटे तक का उपयोग प्रदान करता है।
हेडफोन ब्लूटूथ 5.4 और ब्लिंक एंड पेयर कनेक्टिविटी का समर्थन करते हैं। वे आसान टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों मॉडल को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX5 रेट किया गया है।
Created On :   5 July 2025 1:09 PM IST