न्यू टैबलेट: Oppo Pad SE भारत में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 13999 रुपए

Oppo Pad SE भारत में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 13999 रुपए
  • इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है
  • Oppo Pad SE में 9,340mAh की बैटरी दी गई है
  • वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना नया टैबलेट पैड एसई (Pad SE) लॉन्च कर दिया है। यह मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट से लैस है और पावर बैकअप के लिए इसमें 9,340mAh की बैटरी है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट को स्टारलाइट सिल्वर और ट्वाइलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसे 12 जुलाई से ओप्पो इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर, ओप्पो अपने ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपए का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo Pad SE की भारत में कीमत

इस टैबलेट को भारत में 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज (केवल वाई-फाई) के साथ 13,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वहीं इसके वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले LTE वेरिएंट की कीमत क्रमश: 15,999 और 16,999 रुपए रखी गई है।

Oppo Pad SE की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,200x1,920 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 85.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 207ppi पिक्सल डेनसिटी है।

Oppo Pad SE के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15.0.1 पर रन करता है।

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन G100 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। टैबलेट में AI फोटो रीमास्टर और AI इंटेलिजेंट डॉक्यूमेंट सहित कई AI-आधारित फीचर भी दिए गए हैं। इसमें 36 महीने की फ्लूएंसी प्रोटेक्शन होने का दावा किया गया है। साथ ही इसमें Google Gemini इंटीग्रेशन भी मिलता है।

टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 9,340mAh की बैटरी है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि, बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक टाइम और 80 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है।

टैबलेट पर कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, GNSS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें O+ कनेक्ट फीचर है, जिससे यूलर iPhone मॉडल और iPad के साथ आसानी से फाइल शेयर कर सकते हैं।

Created On :   5 July 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story