- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को...
आगामी हैंडसेट: Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा

- 108-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा मिलेगा
- हैंडसेट 6,600mAh की बैटरी के साथ आएगा
- इसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर भारत में अपना नया हैंडसेट एक्सएनसी 5जी (X9c 5G) लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे जुलाई के आखिर में बाजार में उतारा जाएगा। इसकी घोषणा हाल ही में कंपनी ने की है। साथ ही इसकी लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन की जानकारी भी दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि, आगामी हैंडसेट 108-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, 6,600mAh की बैटरी के साथ आएगा।
इसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और यह IP65M-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। Honor X9c 5G को एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Amazon के जरिए उपलब्ध कराने की बात कही गई है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Honor X9c 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
Honor ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा। वहीं 12 जुलाई से अमेजन के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। आगामी हैंडसेट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा।
Honor X9c 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। यह Android 15-आधारित MagicOS 9.0 के साथ आएगा, जिसमें मैजिक पोर्टल फीचर शामिल है। हैंडसेट AI-आधारित टूल जैसे AI मोशन सेंसिंग और AI इरेज से भी लैस होगा।
इसमें 20Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1.5K रिजॉल्यूशन और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट के साथ आएगी। स्क्रीन में फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट स्टैंडर्ड के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन होगा।
Amazon माइक्रोसाइट से पता चलता है कि, इसमें 6600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Honor X9c 5G के भारतीय वर्जन SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और धूल और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा।
Created On :   3 July 2025 2:22 PM IST