आगामी हैंडसेट: Realme 15T की भारत लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, कलर ऑप्शन भी आए सामने

Realme 15T की भारत लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, कलर ऑप्शन भी आए सामने
  • Realme 15T तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा
  • Realme 15T स्मार्टफोन तीन रंगों में होगा उपलब्ध
  • आगामी हैंडसेट Realme 14T का सक्सेसर होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रिललमी (Realme) जल्द ही भारत में अपनी नई 15 सीरीज (Realme 15 Series) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। इस लाइनअप में कुल दो मॉडल रियलमी 15 (Realme 15) और रियलमी 15 प्रो (Realme 15 Pro) शामिल हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस सीरीज में रियलमी 15 टी (Realme 15T) को बाजार में उतार सकती है।

इसके अलावा फोन की लॉन्च टाइमलाइन और कलर ऑप्शन भी लीक हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, Realme 15T में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Realme 15T भारत लॉन्च टाइमलाइन और कॉन्फिगरेशन

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 15T इस साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मॉडल नंबर RMX5111 IN है। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 15T तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इनमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

Realme 15T इन रंगों में होगा उपलब्ध

लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, आगामी हैंडसेट फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि, रिपोर्ट में कथित स्मार्टफोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि, यह फोन रियलमी 14 टी 5जी (Realme 14T 5G) का सक्सेसर होगा।

Realme 14T के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फोन Android 15-आधारित Realme UI 6 के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। पावर के लिए इसमें 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   3 July 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story