- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- एप्पल लॉन्च कर सकता है अपना किफायती...
आगामी लैपटॉप: एप्पल लॉन्च कर सकता है अपना किफायती MacBook, मिलेगा A18 Pro चिपसेट !

- किफायती मैकबुक कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ आएगा
- इसमें फ्लैगशिप आईफोन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा
- ब्लू, पिंक, सिल्वर और यलो कलर ऑप्शन्स मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज एप्पल (Apple) जल्द ही अपने किफायती मैकबुक (MacBook) को लॉन्च कर सकती है। एक इंडस्ट्री एनालिस्ट के अनुसार, एप्पल का अफोर्डेबल वेरिएंट 2026 में ही लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, यह लैपटॉप मौजूदा मैकबुक एयर जैसा ही कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें स्पीड और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए इसमें फ्लैगशिप आईफोन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...
Apple MacBook Pro की डिटेल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कथित किफायती MacBook के बारे में जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, एप्पल के अफोर्डेबल मैकबुक में 13 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो बेस MacBook Air और MacBook Pro मॉडल के डिस्प्ले के समान आकार का होगा। साथ ही इसमें A18 Pro चिपसेट मिलेगा।
आपको बता दें कि, लैपटॉप में जिस प्रोसेसर को दिए जाने की बात कही गई है वह एक मोबाइल चिपसेट है जो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी पावर देता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के Apple इंटेलिजेंस सूट का सपोर्ट करता है।
कलर आप्शन और लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल का किफायती लैपटॉप ब्लू, पिंक, सिल्वर और यलो कलर ऑप्शन्स के साथ आ सकता है। वहीं इसका प्रोडक्शन 2025 की चौथी तिमाही (Q4) या 2026 की पहली तिमाही में बड़े पैमाने पर शुरू हो सकता है। जबकि, इसे 2026 में बाजार में उतारा जा सकता है।
कितनी होगी कीमत?
वर्तमान में MacBook Air की कीमत 94,000 रुपए से शुरू होती है। साथ ही Apple Mac की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 85,000 रुपए) है। ऐसे में आने वाले किफायती मैकबुक की कीमत 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपए) तक हो सकती है।
Created On :   1 July 2025 2:12 PM IST