- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X200 FE भारत में जल्द होगा...
आगामी हैंडसेट: Vivo X200 FE भारत में जल्द होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टि

- इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट मिलेगा
- Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी दी जाएगी
- भारतीय वेरिएंट दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट एक्स 200 एफई (X200 FE) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही इसके दो कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। जिसके अनुसार, आगामी हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट और 6500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, वीवो ने अब तक इसकी सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Vivo X200 FE के कलर ऑप्शन
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने Vivo India ने न्यूजरूम पोस्ट में घोषणा की है कि, Vivo X200 FE का भारतीय वेरिएंट दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इनमें एम्बर येलो और लक्स ब्लैक शामिल है। इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।
Vivo X200 FE की स्पेसिफिकेशन
हाल ही में वीवो ने आगामी X200 FE को लेकर एक टीजर इमेज को शेयर किया है, इसमें फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन देखे गए हैं। फोन में 7.99 मिमी मोटा डिजाइन होने की पुष्टि की गई है। साथ ही इसमें 6.31 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
आगामी हैंडसेट में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। एक्स200 एफई फनटच ओएस 15 पर चलेगा जिसमें एआई कैप्शन, सर्किल टू सर्च, लाइव टेक्स्ट और स्मार्ट कॉल असिस्टेंट जैसे कई एआई-पावर्ड फीचर्स का सपोर्ट होगा।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिप से लैस होगा। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी होगी। यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग को पूरा करता है।
Created On :   1 July 2025 12:44 PM IST