न्यू हुआवेई वॉच: Huawei Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro भारत में लॉन्च, मिलेगी 10 दिन तक की बैटरी लाइफ

Huawei Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro भारत में लॉन्च, मिलेगी 10 दिन तक की बैटरी लाइफ
  • 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है
  • इन-बिल्ट GPS सपोर्ट के साथ आती हैं
  • Fit 4 की कीमत 12,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) ने भारत सहित चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज वॉच फिट 4 (Watch Fit 4) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल दो मॉडल को पेश किया गया है, इनमें बेस मॉडल वॉच फिट 4 (Watch Fit 4) और वॉच फिट 4 प्रो (Watch Fit 4 Pro) शामिल हैं। इस लाइनअप में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। दोनों ही वॉच में फंक्शनल बटन और 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही दोनों इन-बिल्ट GPS सपोर्ट के साथ आती हैं।

Huawei Watch Fit 4 को ब्लैक, ग्रे, पर्पल और व्हाइट स्ट्रैप कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि प्रो मॉडल ब्लू, ब्लैक (फ्लोरोएलेस्टोमर) और ग्रीन (नायलॉन) स्ट्रैप वेरिएंट में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Huawei Watch Fit 4 और Fit 4 Pro की भारत में कीमत

इस सीरीज के दोनों स्मार्टवॉच को भारत में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, जिसके अनुसार बेस Huawei Watch Fit 4 की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। वहीं Watch Fit 4 Pro की कीमत 20,999 रुपए है।

Huawei Watch Fit 4 और Fit 4 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज की दोनों स्मार्टवॉच में 1.82 इंच की रेक्टेंगल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 480 x 408 पिक्सल के रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इनमें 2,000 निट्स और 3,000 निट्स ब्राइटनेस लेवल मिलता है। इनमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर दिया है।

केस एल्युमिनियम एलॉय से बना है, जिसमें प्रो ऑप्शन में टाइटेनियम एलॉय बेजल है। दोनों वॉच में रोटेटिंग क्राउन और साइड बटन दिया गया है। दोनों स्मार्टवॉच iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ कंपेटेबल हैं।

दोनों ही स्मार्टवॉच में Huawei का सनफ्लावर पोजिशनिंग सिस्टम लगा है। रेगुलर GPS ट्रैकिंग के साथ-साथ, वे वाटर स्पोर्ट्स रूट ट्रैकिंग भी देते हैं। वे ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं और यूजर्स को सीधे वॉच से पेयर्ड डिवाइस के म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा शटर को मैनेज करने की अनुमति देते हैं।

लाइनअप में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (Spo2) और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर दिए गए हैं। प्रो मॉडल में ECG सेंसर भी है। Watch Fit 4 सीरीज 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग प्रदान करती है। प्रो वेरिएंट में अतिरिक्त IP6X डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है।

कंपनी के अनुसार, Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती हैं। सामान्य यूज में 7 दिन चललती है, वहीं ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) एक्टिव होने पर बैटरी लाइफ चार दिनों तक कम हो जाती है।

Created On :   6 July 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story