Telegram New Features: टेलीग्राम ने क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किए नए फीचर्स, सजेस्टेड पोस्ट और मोनेटाइजेशन टूल्स से होगी कमाई

टेलीग्राम ने क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किए नए फीचर्स, सजेस्टेड पोस्ट और मोनेटाइजेशन टूल्स से होगी कमाई
  • क्रिएटर्स के लिए कमाई करना आसान होगा
  • टेलीग्राम ने कई नए फीचर्स भी एड किए हैं
  • भुगतान फाइनल और नॉन-रिफंडेबल होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) ने अपने अपने एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। जिससे अब क्रिएटर्स के लिए कमाई करना और भी आसान होगा। इसी के साथ कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं। नए अपडेट में तीन प्रमुख चीजें कनेक्टिव चेकलिस्ट, सजेस्टेड पोस्ट और मोनेटाइजेशन टूल्स फॉर क्रिएटर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं नए अपडेट के बारे में...

नए अपडेट में क्या खास?

टेलीग्राम के नए अपडेट के बाद प्रीमियम यूजर्स इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स में इंटरैक्टिव चेकलिस्ट बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल टीम प्रोजेक्ट, शॉपिंग लिस्ट, टास्क ट्रैकिंग आदि के लिए किया जा सकता है। यानि कि अब आप यह तय कर सकेंगे कि कि कौन आइटम चेक कर सकता है या लिस्ट में एंट्री जोड़ सकता है। इसे यूज करना बेहद आसान है और इसके लिए अटैचमेंट मेन्यू में जाकर “Checklist” ऑप्शन को चुनना होगा।

इसी के साथ टेलीग्राम चैनल्स के सब्सक्राइबर्स अब अपने पसंदीदा चैनल्स में प्रोमोशनल वीडियो, फैन आर्ट या प्रोडक्ट रिव्यूज सजेस्ट कर सकते हैं। ये फीचर कम्युनिटी एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए है और क्रिएटर्स को उनकी कम्युनिटी से कंटेंट रिसीव करने और रिव्यू करने का अवसर भी प्रदान करता है।

इसके अलावा अब सजेस्टेड पोस्ट्स को एक निश्चित तारीख के लिए शेड्यूल भी किया जा सकता है। नए अपडेट के बाद आप सजेस्टेड पोस्ट्स को टेलीग्राम स्टार्स या टोनकॉइन से फंड कर सकते हैं। अब बिना एपल पे या गूगल पे के भी फ्रैगमेंट और प्रीमियमबॉट के जरिए भुगतान किया जा सकता है। साथ ही टोनकॉइन से किए गए भुगतान फाइनल और नॉन-रिफंडेबल होंगे।

Created On :   6 July 2025 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story