आगामी हैंडसेट: iQOO 15 की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, डिस्प्ले और चिप सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

iQOO 15 की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, डिस्प्ले और चिप सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
  • iQOO 15 में 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकती है
  • स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट होने की उम्मीद है
  • 200-MP टेलीफोटो पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी आईकू (iQOO) जल्द ही अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। इसका नाम आईकू 15 (iQOO 15) है और माना जा रहा है कि, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 13 का अपग्रेड होगा। हालांकि कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन चीन से एक नई लीक से इसकी लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स का संकेत मिला है। माना जा रहा है कि, कंपनी इसे आईकू 15 प्रो (iQOO 15 Pro) या आईकू 15 अल्ट्रा (iQOO 15 Ultra) मॉडल के साथ लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

iQOO 15 की लॉन्च टाइमलाइन

टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु (चीनी से अनुवादित) ने वीबो पर दावा किया है कि iQOO 15 अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि, इसमें 2K रेजॉल्यूशन वाली सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं पिछले मॉडल की तरह, इस हैंडसेट में भी iQOO की सेल्फ-डेवलप गेमिंग चिप होने की उम्मीद है। पोस्ट में आगामी Realme डिवाइस के बारे में भी संकेत दिए गए हैं।

टिप्सटर का कहना है कि कंपनी अक्टूबर में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसमें 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है। हालांकि टिप्सटर ने सीधे तौर पर डिवाइस का नाम नहीं बताया है।

iQOO 15 के प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन

पिछले लीक के अनुसार, iQOO 15 में 6.85-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite 2 SoC चिपसेट के साथ आ सकता है। iQOO के आगामी फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम वाला एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।

Created On :   14 Aug 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story