- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Razr 60 इस सप्ताह भारत में...
आगामी हैंडसेट: Motorola Razr 60 इस सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

- फोन 28 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा
- 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा
- फोन में डुअल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा सेटअप दिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनेवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द ही अपने नए क्लैमशेल फोल्डेबल रेजर 60 (Razor 60) को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। साथ ही कंपनी ने इसके कलर, रैम और स्टोरेज ऑप्शन की पुष्टि भी की है। मोटोरोला रेजर 60 देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि, कंपनी ने इसे बीते महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। फिलहाल, जानते हैं भारतीय वेरिएंट से जुड़ी डिटेल...
Motorola Razor 60 से जुड़ी प्रमुख बातें
मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से आगामी Motorola Razor 60 के लॉन्च डेट की पुष्टि की है। जिसके अनुसार, इस फोन को 28 मई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनी है, जो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को टीज कर रही है।
माइक्रोसाइट से कई जानकारी सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि, यह फोन पैनटोन जिब्राल्टर सी, स्प्रिंग बड और लाइटेस्ट स्काई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसे सिंगल 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Motorola Razr 60 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.96 इंच (1,080 x 2,640 पिक्सल) की फुल HD+ pOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.63 इंच (1,056 x 1,066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले है। बाहरी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस कोटिंग है।
फोन में डुअल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। यह IP48-रेटेड है।
Motorola Razr 60 आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलता है, और इसे तीन प्रमुख OS अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होने की पुष्टि की गई है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ-साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7400X चिपसेट है।
Created On :   25 May 2025 4:20 PM IST