- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Noise Buds F1 TWS ईयरबड्स कुल 50...
न्यू ईयरबड्स: Noise Buds F1 TWS ईयरबड्स कुल 50 घंटे तक प्लेबैक टाइम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 999 रुपए

- Noise Buds F1 TWS में 11mm ड्राइवर दिए गए हैं
- ईयरबड्स में क्वाड माइक हैं और ENC फीचर्स है
- चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ब्रांड नॉइस (Noise) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसका नाम बड्स एफ1 (Noise Buds F1 TWS) है। इनमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 11mm ड्राइवर दिए गए हैं। ईयरबड्स में क्वाड माइक हैं और कॉल के लिए ENC फीचर्स के साथ आते हैं। धूल और पानी के बचाव के लिए इनमें IPX5-रेटिंग है और ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 प्रदान करते हैं।
Noise Buds F1 TWS ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह एक बार चार्ज होने पर कुल 50 घंटे तक प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। ईयरबड्स को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन कैल्म बेज, कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ट्रू पर्पल में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Noise Buds F1 की कीमत
नॉइज बड्स F1 को भारत में 999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्पेशल प्राइज है और सीमित अवधि तक ही मान्य होगी। ईयरबड्स वर्तमान में फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Noise Buds F1 के स्पेसिफिकेशन
नॉइज के नए ईयरबड्स में 11mm ड्राइवर दिए गए हैं। इनमें EQ मोड का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी साउंड प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं। इनमें क्वाड माइक सिस्टम दिया गया है, जो अपवांटेड बैकग्राउंड साउंड को खत्म करने के लिए ENC फीचर एक्टिव करता है।
गेमिंग के लिए, इनमें लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो रियल-टाइम ऑडियो फीडबैक प्रदान करता है। इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, इयरबड्स को केस सहित एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 50 घंटे का कुल प्लेटाइम मिलता है।
कंपनी की इंस्टाचार्ज तकनीक के साथ, ईयरबड्स को केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 150 मिनट का प्लेबैक समय देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए, Noise Buds F1 में ब्लूटूथ 5.3 है और ये अपने हाइपरसिंक फीचर के जरिए लास्ट कनेक्टेड डिवाइस के साथ क्विक पेयरिंग करते हैं। पानी और पसीने से बचाव के लिए इनमें IPX5 रेटिंग दी गई है।
Created On :   24 May 2025 2:58 PM IST