- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Pad 10 ग्लोबल मार्केट में हुआ...
न्यू टैबलेट: Honor Pad 10 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 10100mAh बैटरी

- इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है
- पावर बैकअप के लिए इसमें 10,100mAh की बैटरी है
- Honor Pad 10 कई AI फीचर्स का सपोर्ट करता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम पैड 10 (Honor Pad 10) है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है। यह कई AI फीचर्स का सपोर्ट करता है।
इसमें हॉनर के स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट वाले छह स्पीकर मिलते हैं। टैबलेट ग्रे कलरवे में उपलब्ध है। हालांकि, यह टैबलेट भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Pad 10 की कीमत और उपलब्धता
मलेशिया में हॉनर पैड 10 की कीमत 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए MYR 1,499 (लगभग 30,200 रुपए) रखी गई है। वहीं फ्रांस में, इसी वेरिएंट की कीमत EUR 399.90 (लगभग 38,800 रुपए) है।
Honor Pad 10 के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वेट टच सपोर्ट है। यह आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो Honor Pad 10 में फ्रंट और रियर में f/2.0 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। यह Android 15-आधारित MagicOS 9.0 के साथ आता है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है, जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में AI-सपोर्ट फीचर्स जैसे AI Honor Notes, AI Voice-note Sync और Honor Notes Assistant शामिल हैं। इस टैबलेट में में 10,100mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। टैबलेट में Honor के स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ छह स्पीकर यूनिट हैं। वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
Created On :   24 May 2025 1:04 PM IST