शाओमी वॉच: Xiaomi Watch S4 15th एनिवर्सरी एडिशन XRING T1 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Watch S4 15th एनिवर्सरी एडिशन XRING T1 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
  • इसमें एक नया डिजाइन दिया गया है
  • इन-हाउस XRING T1 चिपसेट दिया है
  • 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी ने अपनी एनिवर्सरी लॉन्च इवेंट के दौरान चीन में वॉच एस4 15th एनिवर्सरी (Watch S4 15th Anniversary Edition) वर्जन लॉन्च कर दिया है। रेगुलर वर्जन के मुकाबले इसमें एक नया डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। इसमें नई चिप और डिजाइन के अलावा रेगुलर मॉडल की तुलना में अपडेट की गई बैटरी भी दी गई है। यह Xiaomi HyperOS 2 पर चलती है और इसमें शाओमी का इन-हाउस XRING T1 चिपसेट दिया गया है। कुछ बदलावों के साथ कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है। आइए जानते हैं इसकी प्राइज और स्पेसिफिकेशन....

Xiaomi Watch S4 15th एनिवर्सरी एडिशन की कीमत

शाओमी वॉच एस4 के एनिवर्सरी एडिशन को चीन में CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक और ग्रीन शेड्स में आती है। जबकि, इसके रेगुलर मॉडल को कुछ महीने पहले CNY 999 (लगभग 11,800 रुपए) में पेश किया गया था।

Xiaomi Watch S4 15th एनिवर्सरी एडिशन स्पेसिफिकेशन

शाओमी की इस नई वॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466 x 466 पिक्सल रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर दिए गए हैं।

यह Xiaomi HyperOS 2 पर चलती है और Android 8.0 और iOS 12.0 या उससे ऊपर के हैंडसेट को सपोर्ट करती है। इसमें शाओमी का स्व-विकसित XRING T1 चिपसेट दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि, यह अधिकतम 500MHz की CPU फ्रीक्वेंसी प्रदान करता है।

वॉच फेस तीन सेकंड की वीडियो मटेरियल का सपार्ट करती है और जोड़े गए स्मार्टफोन के कैमरे का रियल टाइम प्रीव्यू भी प्रदान करती है। इसे eSIM फंक्शनालिटी इनेबल होने पर एक बार चार्ज करने पर नौ दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करने के लिए विज्ञापित किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, गैलीलियो, ग्लोनस, बीडू और QZSS शामिल हैं। इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए 5 ATM रेटिंग है।

Created On :   23 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story