व्हाट्सएप न्यू फीचर: WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए लॉन्‍च क‍िया वॉइस चैट फीचर, अब लिखकर नहीं बोलकर होंगी बातें

WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए लॉन्‍च क‍िया वॉइस चैट फीचर, अब लिखकर नहीं बोलकर होंगी बातें
  • चैटिंग करना अब ज्यादा इंस्ट्रेस्टिंग बन जाएगा
  • इसमें कोई नोटिफिकेशन या रिंग नहीं मिलती है
  • वॉइस चैट में कॉल कंट्रोल ऑप्शंस भी मिलते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ावा देने के लिए नया वॉइस चैट फीचर (Voice chat feature) रोल आउट कर दिया है। इस नए फीचर के बाद चैटिंग करना पहले से कई गुना ज्यादा इंस्ट्रेस्टिंग बन जाएगा। नया फीचर लाइव ऑडियो के जरिए ग्रुप चैट में दूसरों से जुड़ना आसान और ज्यादा सहज बनाता है। यानि कि अब ग्रुप्स, चाहे उनमें कितने भी सदस्य हों, मल्टीपल मेंबर्स के साथ वॉइस चैट होस्ट कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि, अब यूजर ग्रुप को छोड़े बिना या वॉइस कॉल पर स्विच किए बिना वॉइस चैट पर आ सकते हैं। हालांकि, यह फीचर पहले भी उपलब्ध था लेकिन इसे सिर्फ बड़े ग्रुप में यूज किया जा सकता है। वहीं अब यह सभी ग्रुप के लिए रोल आउट किया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

WhatsApp वॉइस चैट फीचर में क्या खास?

व्हाट्सएप के मुताबिक, वॉइस चैट सभी साइज के ग्रुप के लिए उपलब्ध है। इसके लिए ग्रुप में कोई भी व्यक्ति चैट के निचले हिस्से में जाकर और स्वाइप अप टू चैट मैसेज दिखाई देने तक स्वाइप करके वॉयस चैट शुरू कर सकता है। हालांकि, वॉयस चैट शुरू करने से ग्रुप चैट में बाकी ग्रुप मेम्‍बर्स को कोई नोटिफिकेशन या रिंग नहीं मिलती है। सिर्फ वे मेम्‍बर्स जो ग्रुप चैट विंडो में एक्‍ट‍िव हैं या उसे एक्सप्लोर कर रहे हैं, वे ही इसमें शामिल हो सकते हैं। लोग अपनी पसंद के अनुसार हैंगआउट स्पेस में शामिल हो सकते हैं और छोड़ सकते हैं। वॉट्सऐप का यह नया फीचर लिखकर रिप्लाई करने की समस्या को खत्म कर देगा। यानि कि अब बातें लिखकर नहीं बोलकर कर सकेंगे।

WhatsApp वॉइस चैट फीचर कैसे करें यूज

- यह फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट और सबसे अपडेटेड वर्जन में उपलब्ध है, इसे आप Google Play और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

- इसके बाद आप व्हाट्सएप ग्रुप (जिसमें आप बात करना चाहते हैं) में जाने के लिए चैट के नीचे जाएं।

- अब नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और होल्ड करें यहां आपको इस चैट का प्रॉम्प्ट दिखाई देगा।

- आप यहां बातचीत शुरू करने के लिए ‘ओके’ पर टैप करें।

- जैसे ही वॉइस चैट शुरू होगी आप अपना मैसेज दे सकते हैं।

- वॉइस चैट में आपको कॉल कंट्रोल ऑप्शंस मिलते हैं, जिससे आप माइक को म्यूट कर सकते हैं या कॉल एंड कर सकते हैं।

Created On :   24 May 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story