- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- U&i ने किए पार्टीबॉक्स वायरलेस...
न्यू डिवाइस: U&i ने किए पार्टीबॉक्स वायरलेस स्पीकर, रिएक्टर नेकबैंड, एरिना स्मार्टवॉच और क्लैरिटी पावरबैंक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- पार्टीबॉक्स स्पीकर की कीमत 2,049 रुपए है
- पावरबैंक की कीमत 1,649 रुपए रखी गई है
- स्मार्टवॉच की कीमत 1,349 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी यू एंड आई (U&i) ने एक साथ अपने कई सारे डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। ऑडियो और वियरेबल डिवाइस की इस लाइनअप में यूआईबीएस 5085 पार्टीबॉक्स सीरीज (UiBS 5085 PartyBox Series) वायरलेस स्पीकर, यूआईएसडब्ल्यू 8172 एरिना सीरीज स्मार्टवॉच (UiSW 8172 Arena Series Smartwatch), यूआईपीबी 3429 क्लासी सीरीज पावरबैंक(UiPB 3429 Classy Series Powerbank), ट्रू वायरलेस स्टीरियो 7353 क्लासी सीरीज ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS 7353 Classy Series True Wireless Earbuds) और यूआईएनबी 3987 रिएक्टर सीरीज नेकबैंड (UiNB 3987 Reactor Series Neckband) शामिल हैं।
UiBS 5085 Partybox Series Wireless Speaker
इसकी कीमत 2,049 रुपए रखी गई है और इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर 50W की साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इसमें 6 घंटे तक का प्लेबैक दिया गया है और RGB लाइटिंग का सपोर्ट भी है। इसमें इनपुट के लिए AUX, USB, और TF कार्ड स्लॉट दिया गया है। यह वायर्ड माइक्रोफोन को भी सपोर्ट करता है।
UiSW 8172 Arena Series Smartwatch
इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,349 रुपए रखी गई है। इसमें 2.5D कर्व्ड HD डिस्प्ले दिया है।इसमें बिल्ट-इन स्पोर्ट्स ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और फाइंड माय फोन फंक्शन दिया गया है। इसे वाटर रसिस्टेंस के लिए IP67 रेट किया गया है।
UiPB 3429 Classy Series Powerbank
इस पावरबैंक को 1,649 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है और इसे अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह कंपनी का 20,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह एक ही समय में 4 डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। इसमें इंटीग्रेटेड टाइप-सी केबल आती है और लाइटनिंग केबल दी गई है।
TWS 7353 Classy Series True Wireless Earbuds
इन ईयरबड्स को 799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इनमें 12mm के ड्राइवर दिए गए हैं और ये ENC सपोर्ट के साथ आते हैं। ये सिंगल चार्ज में 40 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें 40ms की लो-लेटेंसी दी गई है। वाटर और स्वैट रसिस्टेंस के लिए इनमें IPX4 रेटिंग दी गई है।
UiNB 3987 Reactor Series Neckband
अस नैकबैंड को 499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें इनमें 10mm के ड्राइवर लगे हैं। वियरेबल में ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा किया है कि ये 50 घंटे का ऑडियोप्लेबैक दे सकते हैं। ये 500 घंटे तक स्टैंडबाय में रह सकते हैं।
Created On :   25 May 2025 2:44 PM IST