Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, नई एप्पल वॉच भी उतारी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

apple iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone Xr, watch 4 launched
Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, नई एप्पल वॉच भी उतारी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, नई एप्पल वॉच भी उतारी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
हाईलाइट
  • Apple ने इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी किया है।
  • टिम कुक ने बुधवार को Apple के हेडक्वार्टर स्टीव जॉब्स थिएटर में इसकी घोषणा की।
  • वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने तीन नए iPhone की लॉन्चिंग की है।

डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने तीन नए iPhone की लॉन्चिंग की है। टिम कुक ने बुधवार को Apple के हेडक्वार्टर स्टीव जॉब्स थिएटर में इसकी घोषणा की। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया। टिम कुक ने वीडियो इवेंट के जरिए लोगों को इन सभी लॉन्चिंग प्रोडक्ट के बारे पूरी जानकारी दी।

Created On :   13 Sept 2018 12:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story