- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- BSNL Offers Free 2-Month Broadband Plan to New Laptop Buyers.
दैनिक भास्कर हिंदी: नए लैपटॉप खरीदने वालों को BSNL दे रही दो महीने तक मुफ्त डेटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BSNL ने हाल ही में अपने कई प्लान्स को रिवाइज किया है, जिससे वह टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा और मजबूत कर सके। अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन जोड़ने का कदम उठाया है। एक नई स्कीम के साथ कंपनी अब दो महीने तक मुफ्त 20 MBPS डेटा दे रही है। यह ऑफर सिर्फ नया लैपटॉप और पीसी खरीदने वालों के लिए है। नए खरीदार BSNL के BBG कॉम्बो ULD 45 GB प्लान के हकदार होंगे, जिसे हाल में लॉन्च किया गया था। इसके साथ 20 MBPS स्पीड वाले कुछ प्लान भी उतारे गए थे।
ये भी पढ़ें : गायब हो सकेगा Xiaomi Redmi 6 Pro का डिस्प्ले नॉच
BSNL BBG Combo ULD 150GB प्लान की कीमत 199 रुपये है। इसमें यूजर को 5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। वहीं, BSNL BBG Combo ULD 300GB और 600GB वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 399 रुपये है। ये प्लान 10 जीबी डेटा और 20 जीबी डेटा का लाभ देते हैं। प्लान के तहत 20 MBPS की स्पीड मिलती है, जो बाद में 1 MBPS रह जाती है। स्पीड को वापस रात 12 बजे पाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : जल्द इंडिया आ रहा है Nokia X6, सपोर्ट पेज हुआ लाइव
BSNL BBG Combo ULD 45GB plan की कीमत 99 रुपये है। टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के मुताबिक, उन सभी यूजर को, जिन्होंने नया लैपटॉप या पीसी खरीदा है, वे ऑफर के तहत 45 GB डेटा प्लान मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस प्लान को हासिल करने के लिए यूजर को नए लैपटॉप व पीसी के बिल की कॉपी जमा करनी होगी। बिल 2 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। रिपोर्ट कहती है कि ऑफर देशभर में लागू है, सिवाय अंडमान एवं निकोबार टेलीकॉम सर्कल को छोड़कर।
ये भी पढ़ें : Vivo V9 Youth की कीमत में गिरावट
रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं है कि ग्राहक को लैपटॉप का बिल कहां जाकर देना है लेकिन दावा किया गया है कि यह एरिया के ऑफिसर के पास जमा रहेगी। ध्यान रहे, नया BBG Combo ULD 45GB प्लान 1.5 जीबी डेटा का लाभ हर दिन तक 20 MBPS की स्पीड से देता है। इसकी कीमत 99 रुपये है। FUP सीमा के बाद इंटरनेट 1 MBPS की रफ्तार से चलने लगता है। इनमें यूजर असीमित वॉयस कॉल भी देशभर में कर सकते हैं। यह ब्रॉडबैंड प्लान यूजर को 1 मुफ्त ई-मेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी देता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के बाद सिम कार्ड बेच रहे बाबा रामदेव
दैनिक भास्कर हिंदी: BSNL का धमाकेदार प्लॉन, रखेगा पूरी फैमली का ख्याल
दैनिक भास्कर हिंदी: ये कंपनी दे रही जियो को टक्कर, पेश किया 39 रुपए का प्लान
दैनिक भास्कर हिंदी: BSNL लाई 349 रुपये का नया प्रीपेड पैक, Jio को देगा पटखनी