Huawei लॉन्च करेगी 512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

Huawei Smartphone With 6GB RAM, 512GB Inbuilt Storage Listed.
Huawei लॉन्च करेगी 512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन
Huawei लॉन्च करेगी 512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei के पी20 सीरीज वाले स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने को हैं। लेकिन इस बीच खबर है कि कंपनी 512 जीबी की बड़ी स्टोरेज वाला हैंडसेट लॉन्च करेगी। यह जानकारी एक चीनी रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है। बता दें कि कंपनी Huawei P20, P20 Lite, और P20 Pro 27 मार्च को लॉन्च करेगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बड़ी स्टोरेज वाला फोन इसी सीरीज का हिस्सा होगा या कोई नया स्मार्टफोन होगा।

टीईएनएए की लिस्टिंग पर जाएं तो NEO-AL00 मॉडल नाम से 6 जीबी रैम के साथ फोन में 512 जीबी का बड़ा स्टोरेज देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि  Huawei का ना तो स्टोरेज प्रॉडक्शन प्लांट है और ना ही 512 जीबी मेमोरी चिप बनाने की कोई अपनी तकनीक। ऐसे में सवाल है कि कंपनी कहीं कुछ नया तो शुरू करने नहीं जा रही। संभव है कि कंपनी को चिप सैमसंग मुहैया करवाए। सैमसंग ने पिछले साल 512 जीबी स्टोरेज के निर्माण की घोषणा भी की थी।

 

Huawei लाने वाली है 512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानकारी लीक


वर्तमान में Huawei के सिर्फ दो ऐसे स्मार्टफोन हैं, जिनमें 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन हैं - Mate 9 Porsche Design और  Mate 10 Porsche Design. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक,  Huawei P20 Pro में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की चर्चा है। देखना यह भी होगा कि कंपनी पोर्श डिज़ाइन का वेरिएंट ही तो 512 जीबी में नहीं ला रही?

पिछली रिपोर्ट में  Huawei P20 Pro के लिए कहा गया था कि इसमें 3 कैमरे होंगे, जिसमें से एक 40 मेगापिक्सल हो सकता है। हैंडसेट में 6.1 इंच के ओलेड पैनल होने की बात कही गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। साथ ही इसमें दिया जा सकता है किरीन 920 प्रोसेसर। हैंडसेट के एंड्रॉयड 8.1 पर चलने की भी जानकारी सामने आ रही है।

Created On :   24 March 2018 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story