iQOO Z3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 कैमरा और स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर

iQOO Z3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 कैमरा और स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर
iQOO Z3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 कैमरा और स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर
iQOO Z3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 कैमरा और स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में iQOO Z3 5G (आईक्यूओओ जेड3 5जी) को लॉन्च कर दिया है। यह फोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। इसकी कई सारी स्पेसिफिकेशन लीक हुई और लॉन्च से पहले कीमत भी लीक हुई थी। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। फोन की बिक्री iQoo.com और Amazon India पर होगी। यह स्मार्टफोन को ब्लैक और साइबर ब्लू कलर विकल्प में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो, iQOO Z3 स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपए और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपए है। 

Infinix Note 10 और Note 10 Pro भारत में लॉन्च, पावरफुल कैमरा

लॉन्च ऑफर
iQOO Z3 स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर के ​तहत 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ICICI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। वहीं Amazon कूपन पर 1,000 की छूट मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 9 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। इस फोन को 100 प्रतिशत मनी-बैक गारंटी के साथ सात दिनों की "नो क्वेश्चन एस्क्ड" वापसी के साथ उपलब्ध कराया गया है। 

iQOO Z3: स्पेसिफिकेसन्स
डिस्प्ले
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.61 प्रतिशत है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी GW3 सेंसर, दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में  

प्राइमरी कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट, फोटोग्राफी, वीडियो, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो मोड, एआर स्टिकर्स और डॉक फीचर्स के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.0 वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।

प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
iQoo Z3 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है जिसे हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Fire-Boltt Talk BSW004 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडबॉय पोजिशन में फोन को 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं 12.6 घंटे तक youTube पर वीडियो देख सकेंगे। जबकि Freefire जैसे गेम को 5.8 घंटे तक देखा जा सकेगा। फोन की बैटरी को 19 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। 

Created On :   8 Jun 2021 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story