Nokia XR20 मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia XR20 मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
Nokia XR20 मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन Nokia XR20 मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने मिलिट्री ग्रेड बिल्ड वाले Nokia XR20 की बिक्री भारत में शुरू कर ​दी है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 18 अक्टूबर को लॉन्च किया था। फोन Granite और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।  

बात करें कीमत की तो Nokia XR20 स्मार्टफोन की कीमत 46,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में...

Nokia XR20 स्पेसिफिकेशन
Nokia XR20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,630mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट वायर और 15 वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Created On :   30 Oct 2021 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story