- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Realme 5 price cut by Rs 1,000, learn new price
दैनिक भास्कर हिंदी: Realme 5 की कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने अगस्त माह में अपना क्वॉड कैमरा वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 5 भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। घटी हुई कीमतों के साथ फोन को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है। यह स्माटफोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर में उपलब्ध है।
नई कीमत
कीमतों के कटौती के बाद फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए हो गई है। यह कीमत फोन के 4GB रैम वाले वेरियंट की है। इसी तरह फोन का 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 10,999 रुपए की बजाय 9,999 और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपए की बजाय 10,999 रुपए में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। पावर देने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि AI फीचर्स के साथ है।
बता दें कि यह फोन 3 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की स्टोरेज क्षमता को आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।