- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Realme Dizo launched two phones Star 500 and Star 300, know price
दैनिक भास्कर हिंदी: Realme Dizo ने लॉन्च किए दो फीचर फोन Star 500 और Star 300 , जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) के सब-ब्रांड Dizo (डिजो) ने भारत में अपना पहला फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक साथ दो फीचर फोन Dizo Star 500 (डिजो स्टार 500) और Dizo Star 300 (डिजो स्टार 300) को बाजार में उतारा है। दोनों फोन में 2G के साथ डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन में T9 कीपैड, टॉर्च के अलावा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
बात करें कीमत की तो Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपए रखी गई है। वहीं Dizo Star 300 की कीमत 1,299 रुपए है। दोनों फोन की बिक्री जल्द ही फ्लिपकार्ट से होगी, हालांकि कंपनी ने बिक्री की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300: स्पेसिफिकेशन
Dizo Star 500 में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। वहीं Dizo Star 300 में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में VGA (0.3 मेगापिक्सल) का कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैशलाइट के साथ आता है।
फोन में 32MB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Dizo Star 500 में 1900mAh और Dizo Star 300 में 2550mAh की बैटरी दी गई है।
Nokia G20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Dizo Star 500 में हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़, तेलुगू समेत कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है। वहीं Dizo Star 300 में पंजाबी और बंगाली भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन में FM रेडियो के अलावा ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉर्डर, फाइल मैनेजर, अमार्म और म्यूजिक प्लेयर मिमता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India