अपकमिंग: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा ड्यूल पंच-होल कैमरा

Realme X50 Pro 5G smartphone will be launched on February 24
अपकमिंग: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा ड्यूल पंच-होल कैमरा
अपकमिंग: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन 24 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा ड्यूल पंच-होल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo (ओप्पो) के स्वामित्व वाली कंपनी Realme (रियलमी) इस माह अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन को लेकर लॉन्च की घोषणा की है। यह फोन Realme X50 Pro 5G (रियलमी एक्स50 प्रो 5जी) है, जिसे 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ड्यूल पंच-होल कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है।

Realme X50 Pro 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान बार्सिलोना में पेश किया जाएगा। बार्सिलोना के समय के अनुसार लॉन्च  सुबह 10 बजे (भारत में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट) शेड्यूल किया गया है।

Oppo Reno 3 Pro का 4G वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च

टीजर इमेज की शेयर
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Realme X50 Pro 5G की टीजर इमेज को शेयर किया है। इसमें फोन के डिस्प्ले पर ड्यूल पंच-होल नजर आ रहा है। वहीं रियलमी चाइना के सीएमओ Xu Qi ने कन्फर्म किया है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 पर काम करेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन
शेयर की गई इमेज में इस फोन की डिजाइन पिछले माह चीन में लॉन्च किए गए Realme X50 5G से काफी मिलती जुलती नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 10 ओएस पर बेस्ड Realme UI के साथ आएगा। लीक्स के अनुसार यह फोन 50W फास्ट-चार्जिंग के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में पंच-होल कैमरा का यूज किया जा सकता है। 

बात करें डिस्प्ले की तो Realme X50 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।

Created On :   11 Feb 2020 4:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story