Redmi K20 Pro का अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

Redmi K20 Pro Avengers Limited Edition Launch, Learn Features
Redmi K20 Pro का अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां
Redmi K20 Pro का अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi के सब ब्रैंड Redmi ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को मई माह के आखिर में लाॅन्च किया था। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लाॅन्च करने की तैयारी में है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने Redmi K20 Pro का अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन घरेलू बाजार में पेश कर दिया है। इस फोन का डिजाइन मार्वल सीरीज से इंस्पायर है और इसे आयरन मैन फिनिश के साथ पेश किया गया है। 

Redmi K20 Pro के इस नए अवतार को यह एक खास तरह के गिफ्ट बॉक्स के साथ दिखाया गया है, जिस पर अवेंजर्स का लोगो बना है। वहीं फोन का रियर डिजाइन आयरन मैन मास्क जैसा दिखाई देता है। Xiaomi के इस नए फोन की बिक्री चीन में जल्द ही शुरू होगी, हालांकि इसे भारत या अन्य देशों में लाॅन्च किया जाएगा या नहीं फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में 15 जुलाई लाॅन्च किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफान को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। कितने खास हैं ये फोन आइए जानते हैं...

स्पेसिफिकेशन 

Redmi K20
Redmi K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, सेकंडरी 13 मेगापिक्सल और थर्ड 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 दो वेरिएंट के साथ आता है, इसमें 6GB रैम व  64GB स्टोरेज वेरियंट और 6GB रैम व 128GB वेरियंट शामिल है। यह स्मार्टफोन Android Pie 9.0 आधारित MIUI 10 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Redmi K20 Pro 
Redmi K20 Pro में भी 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी Redmi K20 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। 

Redmi K20 Pro चार वेरिएंट के साथ आता है। इसमें 6GB रैम व  64GB स्टोरेज वेरियंट, 6GB रैम व 128GB वेरिएंट, 8GB रैम व 128GB वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB वेरियंट शामिल है। 

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi K20 Pro में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

Created On :   5 July 2019 5:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story